logo

आबकारी विभाग के उप निरीक्षक की संदिग्ध कार्य प्रणाली के खिलाफ पत्रकारों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

मण्डला - एम.पी.वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन भोपाल, जिला इकाई मण्डला के ब्लॉक अध्यक्ष राहुल सिसोदिया (न्यू.ज वर्ल्डस, दैनिक उज्जावल अखबार) के जिला ब्यूरो हैं। दिनांक 16 अप्रैल को उनके द्वारा जिले में बिक रही अवैध शराब के संबंध में तथ्यों के साथ खबर प्रकाशित की गई थी। साथ ही उक्त मामले को सोशल मीडिया प्लेशटफार्म पर शेयर भी किया गया था। जिस पर सर्वेश नागवंशी, उपनिरीक्षक जिला आबकारी विभाग मण्डला के द्वारा राहुल सिसोदिया को फोन पर अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए धमकी भरे लहजे में कहा गया कि "खबर को डिलीट मारो और मुझसे ऑफिस में आकर मिलो।" जब राहुल सिसोदिया के द्वारा खबर नहीं हटायी गई तो उपनिरीक्षक के द्वारा दोबारा फोन करके खबर हटाने के लिए कहा गया। जब उपनिरीक्षक से पूछा कि आपके द्वारा जनसम्पवर्क में अधूरी खबर क्यों दी गई है तो उन्हों ने कोई जवाब नहीं दिया। उक्त मामले में एम.पी.वर्किंग जर्नलिस्टल यूनियन जिला इकाई मण्डाला के पत्रकार यूनियन के द्वारा दिनांक 24.04.2024 को कलेक्टनर डॉ.सलोनी सिडाना को ज्ञापन संयुक्त कलेक्टर का सौंपते हुए उक्त अधिकारी को नीति संगत दण्ड देने हेतु ज्ञापन सोंपा गया।

ये रहे उपस्थित -
प्रदेश उपाध्यक्ष गणेश बैरागी, जिलाध्यक्ष कपिल वर्मा, एस.पी.तिवारी, राहुल सिसोदिया, दीपक जाट, अशोक मिश्रा, लखन भांडे, रोबिन पाठक, अमित चौरसिया, विजय साहू, टीकाराम चौधरी, पूजा ज्योतिषी, नीलेश ठाकुर, सलीम खान, गोवर्धन कछवाहा, प्रदीप शर्मा, अखिलेश अग्रवाल उपस्थित रहे।

3
269 views